पुलिस प्रशासन के साथ जांच में पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा विश्वविद्यालय, कहा- छात्रों की हमेशा कमी खलेगी
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में गत देर रात दो छात्रों के शव संदिग्ध अवस्था में यूनिवर्सिटी कैंपस में मिलने से सनसनी फैल गई। एक छात्र का शव यूनिवर्सिटी की दसवीं मंजिल से नीचे गिरा मिला, जबकि दूसरे छात्र का शव मेन गेट के पास बरामद हुआ है। एक साथ दो छात्रों की मौत से आसपास के एरिया में भी हडकंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएगे। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
तेलंगाना व बेंगलुरु रहने वाले थे छात्र
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय ध्रुव ज्योति साहू और दूसरे की पहचान 19 वर्षीय विग्नेश के तौर पर हुई है। ध्रुव तेलंगाना का रहने वाला था, और स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। दूसरी तरफ विग्नेश बेंगलुरु का रहने वाला था, और स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था। ध्रुव का शव दसवीं मंजिल से नीचे गिरा मिला जबकि विग्नेश का शव यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से बरामद हुआ है।
हादसा या आत्महत्या जांच का विषय
संभवना जताई जा रही है कि ध्रुव ने यूनिवर्सिटी की मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। विग्नेश की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हादसा है या आत्महत्या, इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इसके पीछे किसी प्रकार का आपराधिक षड्यंत्र है या नहीं, यह भी जांच का विषय है।
सीसीटीवी फूटेज जा रही खंगाली
विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों ही छात्रों के दोस्तों और परिवार से बातचीत कर रहे हैं ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत दोनों छात्रों की मौत के पीछे की सच्चाई के बारे में पता लगा लिया जाएगा। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।
अशोका यूनिवर्सिटी ने घटना पर जताया दुख, कहा- हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ
वहीं इस घटना पर अशोका यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दुख जताया है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पै्रस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि हम बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहे हैं कि 14 फरवरी को हमारे दो विद्यार्थियों का दुखद, असंबंधित घटनाओं में निधन हो गया। एक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ और वह बेहोश अवस्था में पाया गया। कुछ घंटों बाद, दूसरा छात्र कैंपस के बाहर बेहोश अवस्था में मिला। उन्हें तुरंत विश्वविद्यालय की एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
दोनों दिवंगत छात्र अशोका समुदाय के अभिन्न सदस्य थे और हम सभी को हमेशा उनकी कमी खलेगी। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, और हम उनके दुख की इस घड़ी में उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय आवश्यक जांच के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग कर रहा है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची