आज समाज नेटवर्क,लुधियाना:

शुक्रवार को  स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने नशा तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपियों से 650 ग्राम हेरोइन समेत उस समय गिरफ्तार किया, जब वह हेरोइन की सप्लाई करने के लिए कार में जा रहे थे । आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से बरामद की गई हेरोइन का अर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब 3 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान रजत अरोड़ा व अजयपाल सिंह के रूप में है। इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दुगरी के निकट नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी सिटी हांडा कार में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए जा रहे है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी रजत अरोड़ा ने बताया कि वह ट्रास्पोर्ट कारोबार की आड़ में नशा तस्करी का काम करता है और आरोपी अजयपाल खेतीबाड़ी की आड़ में धंधा करता है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन के खिलाफ नशा तस्करी व अन्य हार्ड क्राइम के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगा रही है ।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन