2 Smugglers Arrested: ट्रक से 14 कट्टे डोडा पोस्त बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

0
452
2 Smugglers Arrested
आज समाज डिजिटल, कैथल
2 Smugglers Arrested: सीआईए-1 द्वारा राजौंद क्षेत्र से एक ट्रक में रखे 14 कट्टो से 140 किलो 918 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। ट्रक के चालक व क्लीनर को पुलिस द्वारा काबू किया गया। नशा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए। जहां से पूछताछ के लिए न्यायालय से दोनो आरोपियों का दो दिन रिमांड हासिल किया गया।

मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाया था 140 किलो डोडा पोस्त आरोपी

डीएसपी हैडक्वाटर कुलवंत सिंह ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रैसवार्ता के माध्यम से करते हुए बतलाया कि जिला पुलिस की सीआईए-1 प्रभारी अमित कुमार की टीम 21मार्च की रात्री को गाड़ी सरकारी में गस्त दौरान राजौंद अलेवा रोड़ पर मौजूद थी। जहां से पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि एक ट्रक का मालिक मंडवाल निवासी रणजीत सिंह है। जिस पर मंडवाल निवासी गुरदेव सिंह ड्राईवरी व मंडवाल निवासी अवतार सिंह कन्डैक्टरी करता है।
जो कई दिन से मध्यप्रदेश गए हुए है और आज इसी रास्ते से ट्रक लेकर मंडवाल जाएगें, जो यहीं नाकाबंदी करके ट्रक की तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। जहां थोडी देर बाद अलेवा की साईड से आए ट्रक रुकवा कर चालक व कंडेक्टर दोनो मंडवाल निवासी गुरुदेव व अवतार उर्फ जश्न को काबू कर लिया गया।

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त 

पुलिस द्वारा दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे ड्यूटी मैजीस्ट्रैट नायब तहसीलदार राजौंद हरिकिशन के समक्ष जब नियमानुसार कार्रवाई तहत ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के कैबिन के अंदर ड्राईवरी सीट के पीछे बनी स्लीपिंग सीट के उपर बने तिकोना नुमा केबिन में रखे 14 कट्टो से कुल 140 किलो 918 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। मौका पर पहुंचे सीआईए-1 से एसआई कश्मीर सिंह द्वारा नशीला पदार्थ डोडा पोस्त व ट्रक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी दोनों मंडवाल निवासी गुरुदेव व अवतार उर्फ जश्न को गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : Twitter Facebook