आज समाज डिजिटल, जींद:

2 Shooters of Shyamsundar Murder Case Arrested: जींद के व्यापारी श्याम सुंदर की गोली मारकर हत्या को अंजाम देने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शूटर को पुलिस ने अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस शूटर से हत्या से संबंधित तथ्यों की जानकारी जुटाएगी। गौरतलब है कि गत 23 नवंबर को रोहतक रोड स्थित चौड़ी गली निवासी व्यापारी श्याम सुंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जबकि भतीजा हन्नी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने हन्नी की शिकायत पर पुलिस ने गांव जाखोदा निवासी धर्मेंद्र पहलवान, पोंकरीखेड़ी निवासी बलजीत, रोशन, गांव दौलतपुर निवासी संजय उर्फ  बत्तख, गांव मनोहरपुर निवासी जगदीश व धर्मेंद्र पहलवान के एक अन्य साथी सुभाष नगर निवासी विजयंत के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Read Also: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभयात्रा पर पथराव, उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल Jahangirpuri Hanuman Jayanti Violence

पुलिस ने दोनों को अदालत से सात दिन के रिमांड पर लिया 2 Shooters of Shyamsundar Murder Case Arrested

पुलिस द्वारा बलजीत पोंकरीखेड़ी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पाया गया कि घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने नवदीप कॉलोनी हिसार निवासी राजेश उर्फ  लीला, पवन उर्फ  जॉन व प्रदीप को शूटर के तौर पर हायर किया था। श्याम सुंदर पर राजेश उर्फ  लीला, पवन उर्फ  जॉन व प्रदीप उर्फ  गट्टा ने 23 नवंबर को गोली चलाई थी जबकि इस दौरान कुलदीप व सचिन पास में ही बाइक स्टार्ट करके उनको लेने के लिए खड़े थे।

प्रदीप उर्फ  गट्टा व सचिन उर्फ  गांधी बाइक चला रहा था जो आरोपितों को घटनास्थल पर लेकर आए व फरार होने में उनकी मदद की। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि ठेकेदार श्याम सुंदर की हत्या का मुख्य कारण रेलवे में माल ढुलाई के लिए टेंडर लेना था व 2016 में श्याम सुंदर के भाई पुरुषोत्तम पर भी हमले के मामले में गवाही रुकवाने को लेकर रंजिश थी।

Read Also: शरायण एकेडमी बंगा ने मनाई जलियाबाला बाग के साके की 103 वीं वर्षगांठ Anniversary of Jallianwala Bagh

मामले में श्यामसुंदर था मुख्य गवाह 2 Shooters of Shyamsundar Murder Case Arrested

मामले में श्यामसुंदर मुख्य गवाह था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव देबवन कैथल निवासी प्रदीप उर्फ  गट्टा व विजय नगर निवासी सचिन उर्फ गांधी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में जींद पुलिस द्वारा आरोपितों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।

सीआईए इस हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर पवन उर्फ  जॉन व राजेश उर्फ  लीला को भी हिरासत में ले चुकी है। आरोपितों को अदालत में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपित बलजीत पोंकरीखेड़ी को नागालैंड व धर्मेंद्र पहलवान को काबू कर लिया गया था।

Connect With Us : Twitter Facebook