बगदाद। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका में जारी तनाव के बीच एक और हमले की खबर आई है। इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेट दागे गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने सुरक्षा बल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बता दें कि बगदाद का ग्रीन जोन वह इलाका है, जहां सरकारी एजेसियां और सभी देशों के दूतावास हैं। इससे पहले ईरान ने इराक में स्थित अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। इराकी सेना ने कहा कि बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेट दागे गए हैं। इस हमले में किसी के हताहत होने की फिलहाह सूचना नहीं है।, वहीं, स्थानीय मीडिया के अनुसार अमेरिकी दूतावास के पास यह रॉकेट दागे गए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया और इस हमले में कितनों की जान गई है।