Panipat News: पानीपत में गोरक्षक को चोटी से घसीटने के मामले में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
131
Panipat News: पानीपत में गोरक्षक को चोटी से घसीटने के मामले में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Panipat News: पानीपत में गोरक्षक को चोटी से घसीटने के मामले में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपीओ बर्खास्त, ड्राइवर को ड्यूटी से हटाया, एसपी लोकेंद्र सिंह ने लिया कड़ा एक्शन
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक गोरक्षक को चोटी से घसीटना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ा गया। एसपी लोकेंद्र सिंह ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं इस मामले में एसपीओ को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर को फिलहाल नौकरी से हटा दिया। एसपी ने ड्राइवर पर भी कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र लिख दिया है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने यह कार्रवाई शिकायत मिलने के महज 10 घंटे के भीतर की।

इन पर गिरी गाज

ईआरवी 560 के इंचार्ज ईएचसी सुशील और सनौली नाका इंचार्ज ईएएसआई शिवकुमार को सस्पेंड किया गया है। वहीं, एसपीओ सकंद को बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर कुलदीप पर कार्रवाई की सिफारिश की है। कुलदीप को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है।

बोलेरो में भरे थे 6 पशु

एसपी को दी शिकायत सनौली रोड के रहने वाले करन ने बताया कि 16 अप्रैल को अवैध पशु तस्करी की गुप्त सूचना पर वह टीम के साथ सनौली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सनौली थाना पुलिस यमुना नाका पर खड़ी हो गई। इसके बाद डायल 112 को सूचित किया। पानीपत की ओर से एक बोलेरो गाड़ी आई। जिसको पुलिस की मदद से रूकवाया। उसमें 6 पशु थे। जिनमें चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

रिश्वत देने का का किया प्रसास

पुलिस द्वारा पशुओं की रसीद मांगने पर गाड़ी में सवार लोग कोई कागज पेश न कर पाए। ये कार्रवाई नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की तरफ से की गई। करन का आरोप है कि कुछ देर बाद डायल 112 वापस आई और उसे रिश्वत देने का प्रयास करती है। उसने रिश्वत लेने से मना कर दिया। कुछ देर बाद एक बड़ा ट्रक पानीपत की ओर से आया। जिसके अंदर भी करीब 25-30 भैंसें ठूंस-ठूंस कर भरी गई थीं। ट्रक को यमुना नाके पर पुलिस की मदद से रोका गया। दोनों गाड़ियां यमुना पुल पर पुलिस नाके पर रोकी गई थीं। इसी दौरान गाड़ियां बहुत तेज गति से उत्तर प्रदेश की तरफ चली गईं।

गाड़ियां छोड़ने का सवाल किया तो मुझे पुलिस कर्मियों ने पीटा

जब उसने इस बारे में डायल 112 पुलिसकर्मियों से पूछा गया कि आप यह गाड़ी थाने में ले गए थे, तो यह यूपी की ओर कैसे चली गई। इसी बात पर पुलिसकर्मी तैश में आ गए और उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद उससे मारपीट की और ट्रक जाने दिया। पुलिसकर्मी ने उसकी चोटी पकड़ कर उखाड़ने का प्रयास किया। उसने कहा कि इससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत की गईं।

शिकायत में और भी आरोप, उनकी भी जांच जारी

इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोरक्षक को बालों से खींच कर घसीटता नजर आ रहा था। इस मामले में एसपी को शिकायत भी प्राप्त हुई। वीडियो की जांच करने के बाद उक्त सभी पर कार्रवाई की गई है। 2 को सस्पेंड और एसपीओ को बर्खास्त किया गया है। एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर को भी जल्द सेवामुक्त किया जाएगा। उस पर एक्शन की प्रक्रिया अलग है। शिकायत में अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। सभी की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य मिलेंगे, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल