Sonipat News: सोनीपत में चालान का भय दिखा अवैध वसूली में करने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
113
Sonipat News: सोनीपत में चालान का भय दिखा अवैध वसूली में करने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Sonipat News: सोनीपत में चालान का भय दिखा अवैध वसूली में करने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एक ड्राइवर से लिए 500 तो दूसरे से लिए 400 रुपए, चालान की डमी स्लिप दिखाई
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में 2 पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मी पहले ड्राइवरों को मोटे चालान का भय दिखाते और फिर उनसे पैसे एंठते। दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने एक ड्राइवर से 500 रुपए ओर दूसरे से 400 रुपए वसूले थे। इन्होंने ड्राइवरों को डमी चालान की स्लिप भी दिखाई गई। सस्पेंड किए गए कर्मियों में खरखौदा में ट्रैफिक इंचार्ज राजवीर सिंह और कांस्टेबल विक्की शामिल हैं।

जींद निवासी ट्रक ड्राइवर से लिए 400 रुपए

ड्राइवर सीट पर बैठे एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक को रुकवाया। जींद निवासी ट्रक ड्राइवर नवीन को गलत लेन में चलने के नाम पर चालान की धमकी दी गई। नवीन ने बताया कि उसके पास गाड़ी के सभी दस्तावेज मौजूद हैं, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे भारी जुमार्ना लगाने की धमकी दी और चालान भी निकाल दिया। पुलिसकर्मी ने नवीन से कहा कि यदि वह मौके पर ही पैसे दे देता है, तो उसे चालान भरने की आवश्यकता नहीं होगी। लगभग 15-20 मिनट की बातचीत के बाद, नवीन ने 400 रुपए देकर पुलिस से पीछा छुड़ाया

राजस्थान के ट्रक ड्राइवर को 1500 के चालान का डर दिखा वसूले 500 रुपए

दूसरे मामले में सोनीपत-खरखौदा चौक पर राजस्थान नंबर के एक दूध के टैंकर को भी रोका था। चौक पर ड्राइवर सीट पर बैठे पुलिसकर्मी ने राजस्थान नंबर की गाड़ी आरजे19-जीई-2915 के ड्राइवर के मुंह में यंत्र लगाकर शराब पीने की जांच की थी। इसके बाद, उसे भी गलत लेन में ट्रक चलाने के नाम पर चालान काटने की धमकी दी गई। ड्राइवर ने असमर्थता जताई, तो उसे भी डमी चालान दिखाकर 1500 रुपए के जुर्माने का डर दिखाया गया। काफी देर तक बहस करने के बाद, आखिर में ड्राइवर को 500 रुपए देकर जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में फर्जी गरीबों को बीपीएल कैटेगरी से किया बाहर

ये भी पढ़ें : करनाल के शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर टीम बना जीते 3 करोड़ और थार