1 जनवरी 2025 से मिलेगा लाभ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। कर्मचारियों को मई माह में मिलने वाली सैलरी और पेंशन बढ़ी हुई मिलेगी। वित्त विभाग की ओर से बुधवार को जारी पत्र के मुताबिक बीते तीन महीने के एरियर का भुगतान मई में किया जाएगा। संशोधित महंगाई भत्ता अप्रैल के वेतन व पेंशन दी जाएगी।
वहीं, महंगाई भत्ते के कारण यदि रुपयों के साथ 50 पैसे या उससे अधिक का भुगतान कर्मचारी को किया जाना है तो उसे पूरा एक रुपया मिलेगा। जबकि 50 पैसे से कम रहा तो उसकी अनदेखी की जा सकती है। हालांकि पिछले साल दिसंबर में हरियाणा सरकार ने डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बार दो फीसदी ही डीए बढ़ा है। अब कर्मचारियों को डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी मिलेगा।
बुजुर्गों को पेंशन में बढ़ोतरी का इंतजार
कर्मचारियों व पेंशन भोगियों का तो महंगाई भत्ता बढ़ गया है। मगर इस साल के तीन महीने बीत जाने के बावजूद बुजुर्गों, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी नहीं की है। इससे लोगों में काफी मायूसी है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में हर साल पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी करती रही है। इस समय राज्य के सभी पेंशनधारकों को तीन हजार रुपये दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें : Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को दोबारा किया सस्पेंड