Haryana News: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में हरियाणा के 2 लोगों की मौत

0
271
Haryana News: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में हरियाणा के 2 लोगों की मौत
Haryana News: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में हरियाणा के 2 लोगों की मौत

सीएम नायब सैनी ने एक्स पर ट्वीट कर घटना पर जताया दुख
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: बीती रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं इस हादसे में हरियाणा के दो लोगों की भी जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है।

हरियाणा के 2 व्यक्तियों का शव एलएनजेपी हॉस्पिटल से उनके घर के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि सरकार की ओर से हादसे में मृत सभी लोगों के परिवारजनों के लिए 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

भिवानी की रहने वाली थी एक महिला

भगदड़ में जान गंवाने वाले हरियाणा के दो लोगों में एक महिला भी शामिल है। महिला की पहचान संगीता मलिक (34) पत्नी मोहित मलिक के रूप में हुई है, जो भिवानी की रहने वाली थी। बता दें कि यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुआ।

प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिसकी वजह से भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और स्टेशन पर भगदड़ मच गई। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

सीएम सैनी ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।

नायब सैनी ने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नायब सैनी ने शोक में डूबे परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही सीएम सैनी ने हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक