मनोज वर्मा, कैथल:
2 People Corona Positive: कोरोना ने एक बार फिर कैथल में दस्तक दी है। इस समय दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब तक विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 14 हजार 231 लोगों में से 13 हजार 857 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read Also : दोबारा मास्क लगाने व उचित सामाजिक दूरी की आदत डालें लोग : डीसी पार्थ गुप्ता: Reapplying Masks And Social Distancing

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें (2 People Corona Positive)

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आया है, जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। इस समय कोरोना के 2 केस एक्टिव हैं। आमजन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि, जिले में 14 हजार 231 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 857 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.13 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12316 व्यक्तियों में से सभी 12314 ठीक हो चुके हैं।

लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन (2 People Corona Positive)

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि, जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया, वे खुद और परिजनों का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि, जिले मेंं अब तक 17 लाख 2 हजार 20 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 97 हजार 926 व्यक्तियों को पहली डोज, 7 लाख 97 हजार 369 व्यक्तियों को दूसरी डोज और 6725 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

इतने लोग दे रहे हैं सेवाएं (2 People Corona Positive)

टीकाकरण होने वाले व्यक्तिओं में 15 हजार 536 हेल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 946 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 7989, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 85 हजार 515, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 10 हजार 971 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 18 हजार 55, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 52 हजार 8 व्यक्ति शामिल हैं। बुधवार को 1146 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर के 24, फ्रंट लाईन वर्कर 3, 12 से 14 वर्ष वर्ग के 170, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 96, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 579 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 130 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 144 व्यक्ति शामिल हैं।

Read Also : गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी- डीसी पार्थ गुप्ता: Registration Of Pregnant Women

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Connect With Us : Twitter Facebook