Panipat News: पानीपत में धागा फैक्टरी में आग लगने से 2 लोग जिंदा जले

0
161
Panipat News: पानीपत में धागा फैक्टरी में आग लगने से 2 लोग जिंदा जले
Panipat News: पानीपत में धागा फैक्टरी में आग लगने से 2 लोग जिंदा जले

इसराना उपमंडल के गांव बलाना में स्थित है फैक्टरी
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के एक गांव में स्थित एक धागा फैक्टरी में गत देर रात आग लग गई। फैक्टरी में आग लगने के कारण दो कर्मचारियों की जलने से मौत हो गई। हादसे में तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसे दो कर्मचारियों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इसराना उपमंडल के गांव बलाना में वहां शिव फैब्रिक नाम की धागा फैक्ट्री है। बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फैक्ट्री के मालिक ने बताया है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। इसके बाद फैक्ट्री में रात के समय मौजूद 2 कर्मचारी जिंदा जलकर मर गए। मृतकों की पहचान सुमित और तसमिल के रूप में हुई है।

दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

फैक्टरी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशकत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ही पांचों लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से दो कर्मचारियों की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें : पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव