2 Month Old Girl Dies of Corona कोरोना से 2 माह की बच्ची की मौत

0
839
2 Month Old Girl Dies of Corona

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

2 Month Old Girl Dies of Corona: जिला में कोरोना की लहर बढती जा रही है और सोमवार को जिला में 18 नये मरीज आने से कुल संख्या 5807 हो गई है , जबकि गांव आकेडा निवासी एक 2 माह की बच्ची कोरोना से संक्रमित होने पर नल्हड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई जिससे कुल आंकडा 127 हो गया है।

Read Also: Drone Mapping of Thanesar थानेसर का योजनाबद्ध तरीके से नक्शा तैयार करेगा ड्रोन

सक्रिय मरीजों की संख्या 94 2 Month Old Girl Dies of Corona

2 Month Old Girl Dies of Corona

जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 94 है और 27 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती हैैं। आज नल्हड मेडिकल कॉलेज में 1, फिरोजपुर झिरका में 2, आकेडा में 1, गोहता में 1, अलीपुर में 1, तिगडा में 1, पडली में 1, बीसरू में 2, मढी में 1, उलेटा में 1, महूं में 1, बडका अलीमुदीन में 1, कोटा में 1, साकरस में 1, नगीना में 1, पीएचसी सूडाका में 1 व ढाणा में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Read Also: Dangerous Kite String: चाइनीज डोर पर सख्ती

हर रोज लगाई जा रही वैक्सीन 2 Month Old Girl Dies of Corona

जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में हर रोज लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की डोज लगाईं जा रही है । केंद्र सरकार के हर घर दस्तक अभियान के तहत जिला नूंह में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर घर पर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए दस्तक दे रहे हैं।

इस संदर्भ में एक बैठक को संबोधित करते हुए एसडीम सलोनी शर्मा ने कहा कि नूंह उपमंडल में कालियाका पीएचसी प्रथम स्थान पर है इस पीएचसी में 81 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है इसके बाद पीएचसी बाई का उपमंडल में दूसरा स्थान है तथा तीसरे स्थान पर उजीना पीएचसी का स्थान है । उन्होंने कहा कि जिन पीएचसी पर स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं ने अच्छा काम किया है उन्हें प्रशासन की ओर से उचित सम्मान दिया गया है ।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook