Bhiwani News: भिवानी में 2 नकाबपोश बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस लूटने का किया प्रयास

0
117
Bhiwani News: भिवानी में 2 नकाबपोश बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस लूटने का किया प्रयास
Bhiwani News: भिवानी में 2 नकाबपोश बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस लूटने का किया प्रयास

कर्मचारी ने बदमाशों को दिया धक्का, पिस्टल लेकर पीछे दौड़े लुटेरे
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार सुबह एक पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की बहादुरी से लूट की घटना होते-होते बच गई। 2 नकाबपोश बदमाश पोस्ट आॅफिस लूटने के प्रयास से आए थे। लेकिन जैसे ही वह पोस्ट ऑफिस में घुसने लगे तो कर्मचारी ने बदमाशों को धक्का दे दिया। कर्मचारी बचने के लिए पीछे की तरफ हुआ। बदमाश पिस्टल लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े।

लोगों की भीड़ बढ़ती देख बदमाश वहां से चले गए। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पोस्ट आॅफिस के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार ने बताया कि उनके कर्मचारी के साथ लूट का प्रयास किया गया है।

कर्मचारी पर तानी पिस्टल

घटना की 48 सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, सुबह 8.48 पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर 2 युवक पोस्ट आॅफिस की तरफ बढ़े। एक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने कपड़े से चेहरा ढका हुआ था। दोनों ने पोस्ट आॅफिस कर्मचारी से कुछ कहा। तभी कर्मचारी ने बदमाशों को धक्का दिया और हाथ में हेलमेट उठाए हुए उल्टे कदमों से दौड़ा। हेलमेट पहने बदमाश ने अपनी पिस्टल निकालकर कर्मचारी पर तान दी।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दूसरा बदमाश भी पीछे-पीछे आ रहा था। इतने में कर्मचारी भाग गया। लोगों की भीड़ जमा हुई तो कपड़े से चेहरा ढके युवक ने साथी को चलने को कहा। इस बीच एक बदमाश की चप्पल सड़क पर निकल गई। उसने चप्पल पहनी और दोनों बाइक की तरफ चल पड़े।

इसके बाद बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए शहर में नाकेबंदी की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आज से डाउनलोड होंगे हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं ओपन के एडमिट कार्ड