2 ट्रालों की टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक घायल

0
437
2 killed, one injured in trolley collision
जयवीर फोगाट,चरखी दादरी:
सोमवार दोपहर बाद गांव कलियाणा के समीप दो ट्रालों की टक्कर हो गई। जिसमें ट्राले के चालक व उसके हैल्पर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ ट्राले में मौजूद तीसरा व्यक्ति घायल हो गया। झोझू थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

जोरदार टक्कर के कारण दोनों ट्राले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

2 killed, one injured in trolley collision

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोमवार को गांव कलियाणा मंदौली रोड़ बाईपास के समीप दो ट्रालों की आमने सामने टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के कारण दोनों ट्राले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। उस दौरान एक ट्राले में चालक सहित तीन लोग मौजूद थे। जिसमें से ट्राले के चालक व उसके सहायक की दोनों ट्रालों के बीच फंसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ मौजूद तीसरा व्यक्ति घायल हो गया।

डायल 112 ईआरवी टीम ने पहुंचाया अस्पताल 

सूचना मिलने पर डायल 112 ईआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं बाद में शवों के ट्रालों के बीच से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान दादरी जिले के इमलोटा निवासी जगवीर व रेवाड़ी जिले के कोसली निवासी नफे सिंह के रुप में हुई है। झोझू थाना पुलिस टीम थाना प्रभारी की अगुवाई मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी हुई है।