राजकुमार खुराना, तरावड़ी:

2 Killed in Accident: भाखड़ा नहर के निकट बाइक पर सवार दो युवकों की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मृतक गुरनाम बीड डंडारी का व राजेश सुपुत्र लखपत सिंह उम्र 28 गांव नडाना का रहने वाला था।

Read Also : Rs 2 Lakh Reward Announced On Murder Accused: 7 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के आरोपियों की सूचना देने पर 2 लाख रूपए का ईनाम

गुरनाम को छोडने उसके गांव जा रहा था राजेश 2 Killed in Accident

पुलिस के मुताबिक राजेश गुरनाम को छोडने के लिए उसके गांव जा रहा था। यह हादसा सुबह सुबह का बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी सूचना 8 बजे के बाद मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सौंकडा नहर के निकट एक सडक हादसा हुआ है। और 2 शव खदानों मे पड़े है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read Also: Meri Fasal Mera Byora Portal: मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल फिर से खुला

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर 2 Killed in Accident

जांच अधिकारी के मुताबिक गुरनाम और राजेश बाइक पर सवार थे। राजेश गुरनाम को छोडन ेउसके गांव बीड डंडारी जा रहा था। जैसे ही दोनों की बाइक सौंकडा भाखड़ा नहर के निकट पहुंची तो अचानक एक कार चालक ने तेज टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक एक पेड से भी टकराई और फिर नीचे 20 फुट खदानों में जा गिरी।

Read Also : 2 Brothers Commit Suicide by Swallowing Poison: संदिग्ध हालात में 2 भाइयों ने जहर निगल की आत्महत्या

थोड़ी ही देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को मर्चरी हाउस भिजवाया। इस बीच कार चालक मौैके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Read Also: Keeping the dead body jammed on the National Highway: पेगां महंत की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव को रख नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया

Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us:-  Twitter Facebook