Palwal News: पलवल में एक्सीडेंट में 2 की मौत

0
243
पलवल में एक्सीडेंट में 2 की मौत
पलवल में एक्सीडेंट में 2 की मौत

Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में सोहना रोड पर धतीर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आटो ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला बुलंदशहर (यूपी) के अनूप नगर के रहने वाले सोनू मीणा ने शिकायत दी है कि वह और उसका चचेरा भाई सचिन मीणा गुरुग्राम से अपने घर जा रहे थे। वह गुरुग्राम के सोहना मोड़ से आॅटो में बैठ गए। आटो में और भी सवारियां बैठी हुई थी। आॅटो को बुलंदशहर के सूरजपुर कलां का रहने वाले गौरव राघव चला रहा था। उसने बताया कि रात के करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रेलर तेज गति से आया और उनकी आॅटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके साथी सचिन व आॅटो चालक गौरव राघव की मौत हो गई। जबकि मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश मीणा को गंभीर चोटें आई हैं। गदपुरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार मामले में पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।