आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
मंगलवार दोपहर स्कूल वैन व कार की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रोहतक रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ रोड़ पर गांव जाडरा के निकट मंगलवार दोपहर रेवाड़ी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार व स्कूल वैन की आमने-सामने की तेज भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सोनू व दीपक की मौके पर ही मौत

इस हादसे में महेंद्रगढ़ जिले के गांव मोडी निवासी सोनू व दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित व उसके दो बच्चे अनुज व तनुज घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों की सहायता से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां अमित की गंभीर हालत के चलते उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद सडक़ के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना के उपरांत पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचवाया।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार मोडी निवासी अमित अपने दो दोस्तों सोनू व दीपक के अलावा दोनों बच्चों के साथ कार में सवार होकर रेवाड़ी आ रहे थे। इसी दौरान गांव जाड़ा व रोलियावास के बीच उनकी कार सामने से आ रही एक स्कूल वैन से टकरा गई। गनीमत रही कि स्कूल वैन में केवल चालक सवार था। जो घायल हो गया। इस हादसे में अमित के दोनों दोस्त दीपक व सोनू की मौत हो गई, जबकि अमित को गंभीरावस्था के चलते रोहतक रेफर कर दिया गया। थाना रामपुरा पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरु कर दी है।