तोशाम। गांव सुंगरपुर में दोस्तों की जन्मदिन पार्टी से लौटते समय डीजे कैंपर गाड़ी पेड़ से टकरा गई। सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 2 गंभीर रूप से चोटिल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंपर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शवों को जिला सामान्य अस्पताल भिवानी में ले जाया गया। दोनों घायल निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। डीजे कैंपर चालक सोमबीर निवासी सुंगरपुर (26) व सुनील (32) निवासी संडवा ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि रविंद्र व कुलदीप को गंभीर चोट लगने से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कैंपर चालक सोमबीर तीन युवकों के साथ अपनी जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। पार्टी मनाकर वापस सुंगरपुर के नजदीक नहर के पास पहुंचे तो वहां पड़ने वाले मोड़ पर कैंपर बेकाबू हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क किनारे खड़े तीन पेडों को तोड़ते हुए गाड़ी अंदर तक धंस गई। कड़ी टक्कर में डीजे का सामान व कैंपर के परखच्चे उड़कर दूर खेतों में जा पड़े वहीं बोनट के आगे रखा जनरेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। डीजे संचालक सोमबीर व उसके दोस्त सुनील की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे और पुलिस ने चोटिलों को जिला सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने सोमबीर व सुनील को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
सोमबीर अपने बुआ के घर सुंगरपुर रहता था—
सोमबीर के बुआ के लड़के लक्ष्मण ने बताया कि सोमबीर का पैतृक गांव (ढाणी कैरू) नजदीक देवराला में है। सोमबीर दस महीने का था तभी बुआ सुंगरपुर लेकर आई थी। तब से सोमबीर का पालन- पोषण यहीं पर हुआ है। पिछले काफी समय से सोमबीर डीजे बजाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। सोमबीर के माता- पिता भी वर्तमान में सुंगरपुर में बेटे के साथ रहते थे। वहीं मृतक सुनील दो बच्चों का पिता था। मौत की खबर मिलने से परिजन बेहाल है।
—–
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचा गई थी। शवों को जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया। जिसमें दो युवकों की मौत व दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक सुनील निवासी संडवा के पिता बलवान के बयान पर इतेफाकिया कार्रवाई की गई है।
-रामभज जांच अधिकारी कैरू पुलिस चौकी।