दिल्ली की निर्माण भवन बिल्डिंग के छठवें फ्लोर से गिरकर दो घायल

0
391
2 injured after falling from 6th floor of Delhi's Nirman Bhawan building
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में निर्माण भवन की बिल्डिंग से गिरने पर दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निर्माण भवन की बिल्डिंग के छठवें फ्लोर पर रिनोवेशन का कार्य चल रहा था, इसी बीच दोनों लोगों के साथ हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook