2 Girl Students Honored विद्या एजुकेशन सोसायटी ने मेधावी छात्राओं को वितरित की छात्रवृत्ति

0
359
2 Girl Students Honored

2 Girl Students Honored

राज चौधरी, पठानकोट
विद्या एजुकेशन सोसाइटी पठानकोट की तरफ से दो मेधावी छात्राओं को 8000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सोसाइटी प्रधान विजय पासी ने बताया कि आज सोसाइटी की तरफ से साईं कॉलेज की छात्रा को 5000 रूपये और ईटीटी की छात्रा को 3000 रूपये की राशि फीस के रूप में देकर प्रोत्साहित किया गया है।

पासी ने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है इसके चलते आज इन छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए ये राशि दी गई है। डॉ. एमएल अत्री ने सोसाइटी की तरफ से महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की अपील की। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला, डॉ. एमएल अत्री, राजीव खोसला आदि उपस्थित थे।

2 Girl Students Honored

Read Also : Eco-Friendly And Safe Holi डीजीपी हरियाणा ने ‘इको-फ्रेंडली‘ व सेफ होली खेलने का किया आग्रह

Read Also : Bhagwant Mann Took Oath As Punjab CM सीना तान मुख्यमंत्री बने मान

Connect With Us : Twitter Facebook