Amritsar Crime News : पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

0
84
Amritsar Crime News : पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार
Amritsar Crime News : पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

दोनों तरफ से चली करीब 30 राउंड गोलियां

एक गैंगस्टर घायलावस्था में मौके से हुआ फरार, बाद में चढ़ा हत्थे

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार तड़के कमिश्नरेट पुलिस को उस समय सफलता मिली जब गैंगस्टर्स के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक गैंगस्टर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। पुलिस की टीमों ने उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ तारा वाला पुल के पास आज गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हुई।

इस दौरान जब गैंगस्टर को काबू करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टर को गोलियां लगी। इसमें एक की टांगों में गोलियां लगने से वह भागने में नाकाम रहा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है। इसी दौरान उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए बदमाश से दो पिस्तौल दो मैगजीन भी बरामद किए गए हैं। दोनों तरनतारन के रहने वाले हैं। पुलिस अब दोनों अपराधियों से उनके आगे-पीछे के संपर्कों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे शिअद को झटका

कपूरथला में आतंकी को छुड़वाने आया उसका साथी गिरफ्तार

वहीं एक अन्य मामले में कपूरथला पुलिस ने आतंकी को अस्पताल से छुड़वाने पहुंचे उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने प्रेसवार्ता में इस टेरर मॉड्यूल को बेनकाब करने के लिए जांच तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले से ही प्लानिंग बनाई हुई थी। जब सिविल अस्पताल की एमरजेंसी के बाहर मेडिकल करवाने आए कथित केएलएफ के आतंकी जश्नप्रीत सिंह उर्फ जश्न को छुड़वाने के लिए आए उसके साथी अमृतपाल निवासी गांव बचड़ेए तरनतारन को अपने पास सिविल अस्पताल में बुलवाया था।

पुलिस के मुताबिक, जश्नप्रीत की फरारी की योजना पहले से थी। इस दौरान अमृतपाल ने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। चकमा देकर जश्नप्रीत सिंह अमृतपाल बाइक पर वहां से फरार हो गए। इस पर पीसीआर टीम ने उसका पीछा कर उसे सब्जी मंडी के पास घेरकर दबोच लिया। पीछा करते समय अमृतपाल सिंह ने पुलिस टीम पर भी फायर किए

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार