मंगलवार देर रात सीने में घोंपे चाकू
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में गत देर रात रंजिशन चाकुओं से गोदकर दो युवकों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आनन-फानन में दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। शवों का आज पोस्टमॉर्टम होगा। घटना पानीपत शहर के नूरवाला की है। दोनों युवक गली में घूम रहे थे।
घर से घूमने निकले थे दोनों दोस्त
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह जसबीर कॉलोनी, नूरवाला का रहने वाला है। उसके पास एक बेटा व दो बेटियां है। उसके बेटे नीरज की उम्र 18 साल है। नीरज का दोस्त सूरज निवासी जसबीर कॉलोनी था। दोनों आपस में दोस्त थे। नीरज और सूरज 18 मार्च की रात करीब 9 बजे घर से घूमने के लिए निकले थे।
फोन पर मिली नीरज के चोट लगने की खबर
लगभग साढ़े 9 बजे नीरज के फोन से उसके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि अपने बेटे नीरज को काफी चोट लगी है और ये जसबीर कॉलोनी में खाली जगह पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो वहां से डायल 112 गाड़ी मिली। इसके बाद वे नीरज को वहां से अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रोहतक पीजीआई जाते समय बीच रास्ते में सूरज ने तोड़ा दम
जिसके बाद परिजनों को वहां पता लगा कि नीरज को अस्पताल लाने से पहले सूरज को भी घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया था। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। लेकिन कागजी कार्रवाई के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी।
इन युवकों पर हत्या करने का शक
परिवार वालों को पता लगा कि दोनों दोस्तों को हैप्पी तोमर, गौरव उर्फ जलेबी, जोनी, गौतम, सन्नी बंजारा, गजनी, मोदा, कुलदीप, रणजीत, आर्यन उर्फ मोटा, अरूण व विकुल ने मिलकर तेजधार हथियार से चोटें मारकर हत्याएं की है। नीरज 10वीं में पढ़ता था और इकलौता बेटा था। सूरज का परिवार मूलरूप से नेपाल का है। 11वीं के बाद सूरज ने पढ़ाई छोड़ दी थी। रात में कपड़ों के गोदाम में प्रेस का काम करता था। दिन में प्रॉपर्टी डीलर के आॅफिस में काम करता था। उसके एक छोटा भाई व बहन हैं।
होली पर हुआ था विवाद
डबल मर्डर को होली के दिन हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। उस दिन सूरज के छोटे भाई गोविंदा का पड़ोस के युवक के साथ झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने गोविंदा की पिटाई कर दी थी। हालांकि, बाद में समझौता हो गया था। जिस युवक के साथ गोविंदा का झगड़ा हुआ था, सोमवार को उसकी किसी ने पिटाई कर दी। मारपीट का शक गोविंदा पर गया। मंगलवार रात सूरज के पड़ोस में रहने वाले जॉनी ने उनके घर बताया कि सूरज को किसी ने चाकू मार दिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मैच फिक्सिंग करने पर होगी जेल