2 Found Corona Positive: कैथल में 2 कोरोना संक्रमित मिले

0
523
2 Found Corona Positive

जिला में अब तक 16 लाख 59 हजार 411 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण 2 Found Corona Positive

मनोज वर्मा,कैथल:

रविवार को कोरोना संक्रमण के 2 केस सामने आए हैं, जबकि 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 12 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि, कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 11 को होम आईसोलेशन में रखा गया है, पीजीआई चंडीगढ़ में 1 मरीज का ईलाज चल रहा है।(2 Found Corona Positive) आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि, जिले में 14 हजार 208 कोरोना के मरीजों में से 1& हजार 825 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.& प्रतिशत, पॉजिटिव रेट &.2& प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12294 व्यक्तियों में से 1228& ठीक हो चुके हैं।

Read Also: Municipal Corporation Shimla Elections माकपा ने बनाई नगर निगम शिमला के चुनाव की रणनीति

सभी व्यक्ति करवाएं टीकाकरण : दहिया 2 Found Corona Positive

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि, जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है।  उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि, जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि, जिले मेेंं अब तक 16 लाख 59 हजार 411 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 88 हजार 811 व्यक्तियों को पहली डोज, 7 लाख 65 हजार 1&0

व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 5470 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है, जिनमें 15 हजार 418 हैल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 887 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष के ब‘चों को 80 हजार 787, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 9 लाख 90 हजार 4& व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के & लाख 1& हजार 490, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 47 हजार 786 व्यक्ति शामिल हैं। रविवार को 1&& व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 56, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 49 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 16, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 12 व्यक्ति शामिल हैं।

Read Also:  Scholarship Exam 2022 प्रतिभाओं को तलाशना व तरासना ही हमारा कर्तव्य है: कर्मवीर राव

Connect With Us: Twitter Facebook