Panipat Urban Assembly के वार्ड 18 में 76 लाख की लागत से वार्ड 18 में बनेंगी 2 धर्मशालाएं, विधायक प्रमोद कुमार विज ने किया शिलान्यास

0
228
Panipat Urban Assembly
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban Assembly,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 18 में स्थित मुखीजा कॉलोनी में 48 लाख की लागत से सैनी धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा, लंबे समय से समाज के द्वारा धर्मशाला निर्माण हेतु मांग की जा रही थी। विधायक प्रमोद विज ने अपने आश्वासन अनुसार टेंडर लगवा कर स्थानीय जनों की उपस्थिति में श्रीफल तोड़ कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। स्थानीय जनों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मशाला के निर्माण उपरांत स्थानीय जनों को सार्वजनिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी एवं महंगे हॉल बुक नहीं करने पड़ेंगे। इसके अतिरिक्त वार्ड 18 की धानक बस्ती में 28 लाख की लागत से बनने जा रही अम्बेडकर धर्मशाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया एवं उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं। विधायक ने बातचीत में कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जमीनी स्तर पर निरंतर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है गांव हो या वार्ड हर जगह स्थानीय जनों को बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो का लाभ मिले इस हेतु भाजपा सरकार कार्यरत हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, महामंत्री मुकेश राजपूत, जितेन्द्र रोड़, पंकज शर्मा, कुलविंदर रोड़ एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।