राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे सेमिनार का उद्घाटन
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आज से 2 दिवसीय नेशनल सेमिनार शुरू हो रहा है। इस सेमिनार में नॉर्थ इंडिया के वाइस चांसलर जुटेंगे। सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सेमिनार नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल और केयू की देखरेख में किया जा रहा है। इस सेमिनार का सब्जेक्ट शिक्षक शिक्षा में परिवर्तन- विकसित भारत 2047 की दिशा में रखा गया है। सुबह केयू के आॅडिटोरियम में कार्यक्रम का आगाज होगा।

इसमें चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यूनिवर्सिटी के श्उ और निदेशक हिस्सा लेंगे। सेमिनार के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य मेहमान होंगे। सेमिनार में उत्तर भारत के कई राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। समापन सत्र को एनसीटीई और एचएसएचईसी के प्रमुख अधिकारी भी संबोधित करेंगे। यह एनसीटीई का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन है।

नई शिक्षा नीति पर भी होगा मंथन

पहले दिन बौद्धिक सत्र के बाद प्रतिनिधि मंडल धरोहर हरियाणा संग्रहालय का दौरा करेगा और शाम को ब्रह्मसरोवर पर आरती में भी शामिल होगा। सम्मेलन के दूसरे दिन बीएड और एमएड कोर्सेज पर मंथन होगा। साथ ही, नई शिक्षा नीति के फायदे, राष्ट्रीय शिक्षा के सामने चुनौतियां और भविष्य के विजन पर चर्चा होगी। इसमें श्उ कुलपति अपने एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव