हरियाणा में लगाए जाएगे करीब 2 करोड़ पौधे, वन क्षेत्र में की जाएगी बढौतरी, पर्यावरण बचाने के लिए करे अधिक से अधिक पौधारोपण : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल

0
281
2 crore saplings to be planted in Haryana
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने वीरवार देर सायं क्लेसर फोरेस्ट रेंज में जाकर वहां के नव निर्मित कार्यालय को लोकापर्ण किया। इस मौके पर उन्होंने पौधा रोपण किया और कहा कि पर्यावरण संतलुन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना जरूरी है। प्रदेश में इस वर्ष करीब 2 करोड़ नए पौधे लगाए जाएगे। इनमें से 70 लाख पौधे एनजीओ अन्य धार्मिक, सामाजिक व शैक्षिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन का क्षेत्र बढ़ाया जाएगा और वनों की सुरक्षा के लिए अलग से प्रबंध किया जाएगा।

मंत्री ने किया क्लेसर फोरेस्ट रेंज ऑफिस का उदघाटन, 30 लाख रुपये की लागत से बना भवन, मंत्री ने किया पौधारोपण

उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा करना हमारा सभी का दायित्व है। वन हमारे जीवन को सुरक्षा देते है जिससे हमें शुद्घ आक्सीजन व शुद्घ वातावरण मिलता है। मंत्री ने बताया कि आज क्लेसर फोरेस्ट रेंज के कार्यालय का उदघाटन किया गया जिस पर करीब 30 लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में रिकार्ड रूम, कम्पयूटर रूम, स्टाफ रूम के साथ-साथ हवालात के लिए भी रूम तैयार किए गए है। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के किनारें 2000 स्कवेयर फुट में यह कार्यालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के बनने से कर्मचारियों को विशेष सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डीएफओ सुरजभान, रेंज अधिकारी कुलदीप सिंह, रेंज अधिकारी दिनेश पुनिया,वन रक्षक प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार, बलवीर चौधरी, दीपक कुमार, सोनू व संजीव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन