कोरोना के आज आए 2 केस सामने, 17 केस एक्टिव

0
306
2 cases of corona came today 17 cases active

मनोज वर्मा, कैथल।

वीरवार को कोरोना संक्रमण के 2 केस सामने आए, जबकि 10 कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 17 केस एक्टिव हैं, जिनका ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 15 हजार 159 कोरोना के मरीजों में से 14 हजार 767 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.2 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.88 प्रतिशत है तथा डैथ रेट 2.48 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 13217 व्यक्तियों में से 13200 ठीक हो चुके हैं।

टीकाकरण अवश्य करवाएं

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 लाख 76 हजार 235 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 17 हजार 397 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 56 हजार 977 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 1 लाख 1 हजार 861 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 17 हजार 87 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 975 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 41 हजार 613, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 91 हजार 566, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 89 हजार 836 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 47 हजार 921, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 75 हजार 237 व्यक्ति शामिल हैं। वीरवार को 801 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें फ्रंट लाईन वर्कर 2,  12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 2, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 2, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 577 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 129 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 89 व्यक्ति शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : विकास के कार्य कागजों तक नहीं सिमटने चाहिए : सांसद नायब सैनी

ये भी पढ़ें : पंजाब में गणपति उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

Connect With Us: Twitter Facebook