2 Arrested With Smack: स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

0
409
2 Arrested With Smack

2 Arrested With Smack: स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल, रेवाडीः
2 Arrested With Smack: सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने शहर के मौहल्ला मुक्तिवाडा से दो युवकों को स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहल्ला मुक्तिवाडा निवासी नरेंद्र उर्फ  नन्नू तथा भक्ति नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है।

तलाशी के दौरान आरोपियों से 10 ग्राम स्मैक बरामद

जांचकर्ता ने बताया कि सीआईए रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली कि अभिषेक निवासी भक्ति नगर व नरेन्द्र उर्फ नन्नू निवासी मोहल्ला मुक्तिवाडा मादक पदार्थ स्मैक बेचने का काम करते है। आज दोनों नरेन्द्र उर्फ  नन्नू के मकान के सामने खडे होकर स्मैक बेच रहे है। सूचना के उपरांत पुलिस टीम मोहल्ला मुक्तिवाडा नरेन्द्र उर्फ  नन्नू के मकान के सामने पहुंची। जहां पर दो युवक खडे दिखाई दिये।
दोनों पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर तेज कदमों से चलने लगे तो उनको पुलिस ने काबू कर लिया। जिनकी पहचान नरेन्द्र उर्फ  नन्नू व अभिषेक के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 10 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।