नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः

सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राजपाल और निलेश हैं। दोनों आरोपी अटेली के खेड़ी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक और 1 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच की।

गुप्त सूचना पर की कार्यवाई

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के समय महेंद्रगढ़ बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार लिए दौंगड़ा रोड से महेंद्रगढ़ आ रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर टीम ने तुरंत प्रभाव से चामधेड़ा मोड़ के पास नाकाबंदी कर चौकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने उनको काबूकर पूछताछ की, पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम निलेश और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम राजपाल बतलाया। जिनकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने छानबीन करते हुए पता लगाया कि मोटरसाइकिल चोरी की है । यह बाइक राजस्थान के नीमराणा क्षेत्र से चोरी हो गई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन