भालगढ़ यूपी से दोस्तों की मार्फत लाए थे असलहा खरीद कर
आज समाज डिजिटल,जींद:
डिटेक्टिव स्टाफ ने गांव निडाना-चाबरी बस अड्डें पर दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से छह पिस्तौल तथा 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जुलाना थाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ ने दोनों को किया काबू
डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव निडाना-चाबरी बस अड्डें पर दो युवक पि_ू बैग के साथ खडे हुए है। जिनके पास काफी मात्रा में अवैध असलहा है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ ने दोनों युवकों को घेर कर काबू कर लिया। पुलिस ने पि_ू बैग वाले लडके की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस तथा पिट्ठू बैग से चार पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसकी पहचान गांव खरकरामजी निवासी विरेंद्र उर्फ बिंद्र के रूप में हुई। जब दूसरे युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उस युवक की पहचान गांव शामलों खुर्द निवासी हर्ष के रूप में हुई।
दोनों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि असलहा उन्होंने गांव महमुदपुर निवासी नवीन उर्फ पटवारी तथा गांव कमासपुर सोनीपत निवासी विजय उर्फ देवा के साथ मिलकर भालगढ यूपी से खरीदा था। जुलाना थाना पुलिस ने डिटेेक्टिव स्टाफ कर्मी की शिकायत पर पकडे गए विरेंद्र, हर्ष तथा असलहा खरीदने में शामिल विजय तथा नवीन के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। विरेंद्र पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है और वह जमानत पर आया हुआ था। असलहा लाने के पीछे मकसद क्या था, इसके बारे में पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी आशीष ने बताया कि दोनों युवकों से छह पिस्तौल तथा 14 कारतूस बरामद हुए हंै। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ
यह भी पढ़ें शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya
यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s