2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

0
772
2 Arrested In Paper Leak Case

मनोज वर्मा, कैथल:
2 Arrested In Paper Leak Case: हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले में वांछित आरोपियों की धरपकड की जा रही है। जिसके दौरान शुक्रवार को उक्त मामले में वांछित 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 63 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Read Also: Ludhiana Blast Victims: लुधियाना ब्लास्ट पीड़ितों से मिलें भगवंत मान

मामले में अब तक 63 आरोपी गिरफ्तार 2 Arrested In Paper Leak Case

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि, सिपाही पेपर लीक मामले की जांच के दौरान एसआईटी सदस्य व इंचार्ज पीओ स्टाफ कैथल इंस्पेक्टर सतबीर सिंह तथा सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा उक्त मामले में वांछित आरोपी नवीन निवासी धारणवास जिला भिवानी तथा संजय निवासी बीबीपुर जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read Also : Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti: पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश: सुरेंद्र

4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा के पेपर को आउट करवाने को लेकर नरेंद्र निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार द्वारा आयोजित करवाई गई मिटिंग में उपरोक्त दोनों आरोपियों को पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी राधेश्याम निवासी ईक्कस जिला जींद द्वारा भेजा गया था। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा सभी 11 ईनामी आरोपियों सहित कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

वांछितआरोपियों की धरपकड कर रही पुलिस 2 Arrested In Paper Leak Case

बता दें कि, कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबू किया गया था। कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड़ मूल तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि, कैथल पुलिस उक्त मामले में वांछित अन्य सभी आरोपियों की धरपकड कर रही है। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook