मनोज वर्मा, कैथल:

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी) के सदस्यों के साथ मिल कर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह द्वारा दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिनकी पहचान प्रवीन निवासी ढाणा खुर्द जिला हिसार व सुखविंद्र निवासी उरलाना जिला पानीपत के रुप में हुई। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में 7 अगस्त को सीआईए-1 द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 100 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

100 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

पकडे गए आरोपी प्रवीन ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी अनिल व मनोहर दोनों निवासी ढाणी खुशहाल जिला भिवानी के माध्यम से हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर प्राप्त किया था। दूसरे आरोपी सुखविंद्र ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी प्रदीप निवासी ढाणी खुशहाल के माध्यम से पेपर प्राप्त किया था। गहन पूछताछ के उपरांत दोनो आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल