Faridabad News: फरीदाबाद में ईएसआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

0
201
फरीदाबाद में ईएसआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार
फरीदाबाद में ईएसआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ईएसआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत ले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाद में उसके एक साथी को भी पकड़ा। एसीबी दोनों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस रिश्वत के पीछे कोई वरिष्ठ अधिकारी तो नहीं है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार राकेश निवासी मिलाड कॉलोनी सेक्टर 7 और हाकम निवासी भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ दोनों ईएसआई नंबर 3 में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी लगवाने का दावा कर रहे थे। उन्होंने कर्मवीर निवासी बालाजी कालोनी से इसके लिए 2 लाख रुपए मांगे थे। जिसके बाद 1 लाख 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। सूचना के बाद एसीबी ने जाल बिछा कर राकेश को रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राकेश ने गिरफ्तारी के बाद बताया की उसका दूसरा साथी हाकम भी रिश्वत मांगने में शामिल था। इसके बाद उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी हाकम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।