नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते रंगे हाथों 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर कुल 1,110/- रुपए बरामद किए।

आरोपितों से कुल ₹ 1110/- व ताश के पत्ते बरामद किए

थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक निरीक्षक मूलचंद ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ पैसे दांव पर लगाकर लावण गांव में पुराने खंडहर मकान की छत पर जुआ खेल रहे हैं। अगर तुरंत रैड की जाए तो जुआ खेलने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रैड कर 2 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान दीनदयाल और हनुमान के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपितों से कुल ₹ 1,110/- व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।

ये भी पढ़ें : एनआरआई रवि यादव को समाज सेवा के लिए अमेरिका में किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook