किसानों ने काटकर एक जगह इकट्ठा की हुई थी फसल
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख होने का मामला प्रकाश में आया है। किसान ने फसल को काटकर एक जगह इकट्ठा किया हुआ था। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना जिले के गांव बुराका की है। गेहूं की फसल के जलने से परेशान किसान ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले जलकर नष्ट हुई फसल

जानकारी के मुताबिक गांव बुराका निवासी लियाकत ने हाल ही में अपने खेतों से गेहूं की फसल काटकर एक जगह इकट्ठा किया था। सोमवार को दोपहर बाद अचानक गेहूं की कटी हुई पुलियों में आग लग गई। किसानों को आग लगने की सूचना जब मिली तब उनके खेतों से धुएं उठ रहे थे। आग बुझाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बर्तनों में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग पूरे खेत में फैल चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग की गाड़ी आने से पहले ही पूरी फसल जलकर राख हो गई थी।

इससे पहले कई गांवों में लग चुकी आग

पिछले दिनों गांव बैंसी, जाड़ोली, तीरवाड़ा, बिसरू, बिछोर, घासेड़ा सहित कई गांवों में अचानक गेहूं की कटी हुई पुलियों में आग लग चुकी है। फसल में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। किसान अब सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लू का यलो अलर्ट जारी