मोटर साईकिल चोरी के 2 आरोपी गिरफतार, 6 मोटर साईकिल बरामद

0
344
2 accused of motorcycle theft arrested, 6 motorcycles recovered
2 accused of motorcycle theft arrested, 6 motorcycles recovered

प्रवीण वालिया, करनाल:
करनाल पुलिस की एंटी आटो थैफट टीम ने छापामारी करते हुए 2 अलग-अलग स्थानों से दो आरोपीयों को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया है । जिन्होंने पुलिस पूछताछ पर मोटर साईकिल चोरी की 6 वारदातों का खुलासा किया, एंटी आटो थैफट टीम द्वारा आरोपीयों के बताए गए स्थान से बरामद की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी आकाश उर्फ काशी पुत्र मनोज कुमार वासी जुण्डला को गिरफतार किया गया और आरोपी अंकित पुत्र रामफल वासी गांव जुण्डला को कैथल रोड पर डबरी मोड़ के पास से गिरफतार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपीयों द्वारा ये सभी मोटर साईकिल अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी, जहां शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पहले से ही मामले दर्ज हैं।

नशे की पूर्ति के लिए की वाहन की चोरी

एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने आरोपीयों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और वे नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों ही आरोपी डूप्लीकेट चाबी लगा कर या मोटर साईकिलों के हैंडल का लॉक तोड़कर व उनका स्विच निकालकर डायरैक्ट करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनकी टीम द्वारा आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया जहां से अदालत के आदेशानुसार उन्हें न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : भाजपा में पुराने और समर्पित वर्करों का दम घुट रहा है : सतीश राणा

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook