प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की विशेष यूनिट वाहन चोरी निरोधक दस्ता इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं। टीम द्वारा 16अगस्त को आरोपी अजीत पुत्र मेहर सिंह को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने यह मोटरसाईकिल थाना सदर के एरिया से चोरी की थी। टीम द्वारा दूसरे आरोपी बंटी को सेक्टर-16 करनाल के एरिया से चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की कुल दो वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने एक मोटरसाईकिल थाना शहर करनाल के एरिया से व दूसरी थाना घरौंडा के एरिया से चोरी की थी। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी की दूसरी मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बंटी पहले भी चोरी करने के मामले में जेल में रह चुका है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।