करनाल : लूट की कोशिश करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
477

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की थाना कुंजपुरा की टीम द्वारा लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि 11अगस्त को एएसआई राजेंद्र की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपियों प्रवीन पुत्र अमरसिंह व विकाश पुत्र अशोक कुमार जिला करनाल को सूचना पर मुगल माजरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा लूट की कोशिश करने की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। इस संबंध में थाना कुंजपुरा में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार व चन्द्रप्रकाश पुत्र बनारसीदास ने बताया कि 4अगस्त को रात के समय अपनी डयूटी खत्म करके घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में गांव मुगलमाजरा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया व उनसे लूटपाट करने की कोशिश की। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपरा में धारा 393, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।