प्रवीण वालिया, करनाल, 8 अप्रैल :
जिला पुलिस करनाल के थाना असंध की टीम द्वारा जाली कागजात तैयार करवाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक आरोपी ने दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी कागजात तैयार करवाकर उस पर अपना फोटो लगाकर अपना पासपोर्ट बनवाने की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता विरेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव खेडी सर्फली जिला करनाल ने दिनांक 04 अप्रैल 2023 को थाना असंध में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसने अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया था।

जब वह निश्चित दिन पर अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में अपने कागजात लेकर गया तो उन्होने बताया कि आपका पासपोर्ट तो पहले से बना हुआ है। जबकि शिकायतकर्ता ने अपना कोई भी पासपोर्ट नही बनवाया था। जब उसने रिकॉर्ड देखा तो पाया कि उसके गांव के एक लडके मनजोत सिंह उर्फ लक्की ने शिकातयकर्ता के नाम व पते के कागजात तैयार करके व उस पर आरोपी ने अपनी फोटो लगाकर धोखाधडी करके पासपोर्ट बनवाया था।

आरोपी था अनपढ़ , जाना चाहता था विदेश

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ नामजद थाना असंध में धारा 406, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश पी/एसआई संदीप कुमार थाना असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से दिनांक 06 अप्रैल 2023 को आरोपी मनजोत सिंह उर्फ लक्की पुत्र केवल सिंह वासी खेडी सर्फली जिला करनाल को खेडी सर्फली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 07 अप्रैल को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने कुछ समय पहले बहाने से शिकायतकर्ता की मार्कशीट ली थी। जिसके बाद उसने उसी मार्कशीट के आधार पर अपने कागजात में शिकायतकर्ता का नाम व पता लिखवा लिया और फर्जी कागजात तैयार करवा लिये। आरोपी अनपढ़ था और वह विदेश जाना चाहता था।

आरोपी मनोज को भिवानी से किया गिरफ्तार

इसके लिए उसने शिकायतकर्ता की मार्कशीट ली और फर्जी तरीके से शिकायतकर्ता के नाम व पते के कागजात बनवाकर और उन कागजातों पर अपनी फोटो लगाकर पासपोर्ट बनवाया था। इस काम में उसके एक साथी मनोज वासी विष्णु दत्त वासी खरबला जिला हिसार हाल शांति नगर भिवानी ने मदद की थी। जिसके बाद दौराने रिमाण्ड ही 07 अप्रैल को आरोपी मनोज को भिवानी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनजोत को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है व आरोपी मनोज को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Health Tips:जानिए जल्दी में खाना क्यों नहीं खाना चाहिए

यह भी पढ़ें : दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

Connect With Us: Twitter Facebook