ढाबे पर 2 लोगों की हत्या करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

0
324
2 accused arrested for killing 2 people at Dhaba
2 accused arrested for killing 2 people at Dhaba

प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल के थाना घरौंडा प्रबंधक निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा अराईपुरा रोड पर स्थित न्यू जट्ट पंजाबी ढाबा घरौंडा पर 10 अक्टूबर 2022 को रात के समय एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ लड़ाई झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों को चोट पहुंचाने व दो लोगों की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी संदीप पुत्र सुखदेव वासी गांव फुलरक थाना घरौंडा जिला करनाल व प्रवेश पुत्र प्रेमचंद वासी गांव कलहेडी थाना घरौंडा जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर गांव फुलरक से गिरफ्तार किया गया है।

ढाबे पर कहासुनी के कारण हुई लड़ाई

इस वारदात के संबंध में चंद्रमोहन पुत्र श्यामलाल वासी भोला कॉलोनी घरौंडा जिला करनाल के बयान पर आरोपी रकमा वासी भोला कॉलोनी घरौंडा व उसके अन्य साथियों द्वारा कल रात के समय उक्त ढाबे पर कहासुनी के कारण हुई लड़ाई झगड़ा के दौरान शिकायतकर्ता चंद्र मोहन व उसके दोस्त मोहन को चोट पहुंचाने व शिकायतकर्ता चंद्रमोहन के भाई मनीष व उसके दूसरे दोस्त नीरज को चोट मारकर हत्या करने के अपराध में थाना घरौंडा में मुकदमा नंबर 667 दिनांक 11 अक्टूबर 2022 करनाल धारा 148, 149, 323, 302 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। आरोपियों को 12 अक्टूबर 2022 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व जनता से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है व मामले की गहनता से जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर नाच गाकर, मां दुर्गा की मूर्ति का किया गया विसर्जन

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार