HEADLINE :
- कोर्ट पेशकर लिया 3 दिन के रिमांड
प्रवीण वालिया, करनाल :
4 मई को थाना शहर करनाल में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति पुरानी सब्जी मंडी करनाल में रेहड़ी लगाने वालों को डरा धमकाकर उनसे अवैध रूप से पैसे की वसुली करते हैं।
4 मई को थाना शहर करनाल में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति पुरानी सब्जी मंडी करनाल में रेहड़ी लगाने वालों को डरा धमकाकर उनसे अवैध रूप से पैसे की वसुली करते हैं।
गिरफतार करने के आदेश
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल के संज्ञान में आया तो उन्होंनें इस पर तुरंत रूप से मामला दर्ज करके, इन्चार्ज सी.आई.ए-01 करनाल निरीक्षक दीपेन्द्र राणा को मामले की जांच कर आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेश दिए।
निरीक्षक दीपेन्द्र राणा द्वारा उप-निरीक्षक जयपाल की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। इस संबंध में थाना शहर करनाल में मुकदमा धारा 384,386,120-बी और 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां
आरोपियों को गिरफतार किया गया
उप-निरीक्षक जयपाल व उनकी टीम द्वारा मामले में तीव्रता से कार्यवाही करते हुए 6 मई की सुबह दोनों आरोपियों धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश,करनाल और राजा वाल्मिकी पुत्र ओमप्रकाश को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
अवैध वसुली के कार्य को अंजाम
प्रारंभिक पुछताछ व जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी करीब पिछले 09-10 महीने से अवैध वसुली के कार्य को अंजाम दे रहे थे और आरोपी राजा वाल्मिकी के खिलाफ पहले भी अवैध वसुली, मारपीट और कब्जा करने के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।