Ambala News : अंबाला में एचएसएससी एग्जाम पास कराने के नाम हड़पे ढाई लाख

0
96
Ambala News : अंबाला में एचएसएससी एग्जाम पास कराने के नाम हड़पे ढाई लाख
Ambala News : अंबाला में एचएसएससी एग्जाम पास कराने के नाम हड़पे ढाई लाख

3 साल परीक्षा पास कराने का भरोसा देते रहे आरोपी आरोपी
Ambala News (आज समाज) अंबाला: जिले के कस्बे नारायणगढ़ में एचएसएससी की परीक्षा पास करने के नाम पर ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

6 लाख रुपए में हुआ था पेपर पास कराने का सौदा

पुलिस को दी शिकायत में डेहरी गांव निवासी हरभजन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बेटी का पेपर पास कराने के नाम पर छह लाख रुपए लिए थे, लेकिन पुलिस के समझौते के बाद साढे तीन लाख रुपए तो लौटा दिए, बाकी ढाई लाख रुपए देने से इनकार कर रहा है।

दो बेटियों ने दिया था पेपर

हरभजन सिंह ने बताया कि उसकी लड़की सोनिया ने 22 सितंबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नौकरी का पेपर दिया था। उनकी दूसरी बेटी काजल ने भी यह एग्जाम दिया। उनकी रिश्तेदार कोमल ने आकर कहा कि उसका भाई सुमित, सोनिया और काजल को पेपर में पास करवा देगा।

इस काम के लिए आरोपियों ने छह लाख रुपए मांगे थे। आरोपियों के झांसे में आने पर नवंबर 2020 से पैसे देना शुरू कर दिए थे। रुपए देने के बाद भी सोनिया पेपर में पास नहीं हुई। बाद में आरोपियों ने दोबारा से बेटी सोनिया को पेपर देने व उसके पास करवाने का झांसा दिया।

साढ़े तीन लाख रुपए लौटाए

करीब तीन साल तक आरोपी टाल मटोल करता रहा। दो बार थाने में शिकायत देने पर आरोपी ने साढ़े तीन लाख रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन बाकी के बचे ढाई लाख रुपए लौटने से इनकार कर दिया। पंजोखरा थाना पुलिस ने हरभजन सिंह की शिकायत पर कोमल और सुमित काजल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार