डेराबस्सी : हलके के 1109 खेत मजदूरों का 2.39 करोड़ का कर्जा माफ

0
498

यशपाल, डेराबस्सी :
पंजाब में भूमिहीन किसान समेत खेतमजदूरों की कजार्माफी योजना के तहत डेराबस्सी हलके के कुल कर्जधारकों का 2 करोड़ 39 लाख 46 हजार 645 रुपए माफ किया गया है। यह कर्ज पंजाब सरकार के निदेर्शों से एसएएस नगर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से माफ किया गया है। हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों द्वारा इस संदर्भ में बीडीपीओ आॅफिस में आयोजित एक प्रोग्राम में खेत मजदूरों को कजार्माफी के सर्टीफिकेट बांटे गए। उनके साथ डेराबस्सी एसडीएम कुलदीप बावा भी थे।
दीपइंदर ढ़िल्लों ने बताया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी जयंती पर सदभावना दिवस के मौके पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब में 2.85 लाख भूमिहीन किसानों व खेतमजदूरों के लिए 520 करोड़ की कर्जमाफी योजना की वर्चुयल शुरूआत की है। इसके तहत डेराबस्सी हलके में 1109 कर्जधारों की पहचान कर उनके कर्जे माफ किए गए हैं। इन लाभार्थियों को अधिकतम 25 हजार रुपए का कर्ज दिया गया था जिसका कुल मूल 1 करोड् 71 लाख रुपए था और ब्याज जोड़कर यह राशि 2.39 करोड़ बनती है। सरकार ने मूल व ब्याज सहित कर्ज राशि माफ करते हुए इन लाभार्थियों को कर्जमाफी के सर्टीफिकेट बांटे हैं। डेराबस्सी हलके में 23 कॉपरेटिव बैंक सोसाइटीज हैं जिनमें 1109 लाभार्थियों की पहचान की गई है। फिलहाल 5 खेतमजदूरों को बड़े आकार सर्टीफिकेट बांटकर इस योजना की शुरूआत की गई है जबकि बाकी 1104 लाभार्थियों को सोसाइटी सचिवों के जरिए यह सर्टीफिकेट बैंक बुलाकर बांटे जाएंगे। दीपइंदर ढ़िल्लों ने कहा कि कर्जमाफी से इन लोनधारकों को आर्थिक तौर पर काफी राहत नसीब हुई है। इस मौके नगर प्रधान रणजीत रेड्डी, बैंक की सहायक रजिस्ट्रार ईशा शर्मा, सोसाइटी चेयरमैन जिंदर सिंह तुरका, डायरेक्टर कुलदीप सिंह, डायरेक्टर सतनाम सिंह भी हाजिर थे।