2.27 lakh Indians waiting for American green card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड के इंतजार में 2.27 लाख भारतीय

0
243

एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिका में ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए लाखों भारतीय परिवार इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका में स्थायी रूप से रहने के लिए अमेरिका के ग्रीन कार्ड का होना आवश्यक होता है। अमेरिका में 2,27,000 से ज्यादा भारतीय परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड या वैध स्थायी निवास की अनुमति मिलने के इंतजार में हैं। फिलहाल परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड के लिए करीब 40 लाख लोग प्रतीक्षा सूची में हैं जबकि कांग्रेस ने हर साल महज 2,26,000 ऐसे कार्ड जारी करने की अनुमति दी हुई है। प्रतीक्षा सूची में शामिल सबसे ज्यादा 15 लाख लोग अमेरिका के दक्षिण में स्थित पड़ोसी देश मेक्सिको से हैं। दूसरे नंबर पर भारत है जिसके 2,27,000 से ज्यादा लोग कतार में हैं। वहीं चीन इस मामले में तीसरे नंबर पर है जिसके 1,80,000 लोग परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड पाने की होड़ में हैं। यह कार्ड पाने के इच्छुक ज्यादातर प्रतीक्षा सूची वाले लोग अमेरिकी नागरिकों के भाई-बहन हैं। मौजूदा कानून के तहत अमेरिकी नागरिक ग्रीन कार्ड या स्थायी वैध निवास के लिए अपने परिवार के सदस्यों और रक्त संबंधियों को प्रायोजित कर सकते हैं।