Sawan Somwar 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: सनातन धर्म में सावन के महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. बता दें कि कई सालों के बाद अबकी बार सावन के महीने की शुरुआत सोमवार से हुई और इस महीने का अंत भी सोमवार से ही होगा. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है. इस महीने में शिव भक्त महादेव की शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. 19 तारीख को सावन का अंतिम सोमवार है. इस दिन कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं.

आज की इस खबर में हम आपको कुछ भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें सावन के अंतिम सोमवार के दिन विशेष लाभ मिलने वाला है.

इन राशियों के लिए शुभ है सावन का अंतिम सोमवार

मेष राशि: इस राशि के जातकों को सावन के अंतिम सोमवार पर अचानक धन लाभ हो सकता है, अब आपकी धन संबंधित परेशानियां दूर हो जाएगी. करियर और कारोबार में भी तरक्की के योग दिखाई दे रहे हैं, आपको भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं.

कर्क राशि: सावन का अंतिम सोमवार इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, इस दौरान आपके जीवन में कई प्रकार की खुशियों का आगमन होगा. रुका हुआ धन भी मिलेगा, समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. कुल मिलाकर आपके लिए यह दिन काफी बढ़िया रहने वाला है.

सिंह राशि: सावन का अंतिम सोमवार इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, दांपत्य जीवन में चली आ ही परेशानियां भी अब धीरे- धीरे करके समाप्त हो जाएगी. आपसी प्रेम बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में भी आपको अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं.