19th Asian Roller Skating Championships में भारत की महिला जूनियर खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक 

0
367
19th Asian Roller Skating Championships
19th Asian Roller Skating Championships
Aaj Samaj (आज समाज),19th Asian Roller Skating Championships, पानीपत : 19 वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला जूनियर खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में भारत की सीनियर महिला टीम की भी प्रतिभागिता रही। 20 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक चलने वाले एशियन चैंपियनशिप मुकाबलों में भारत को कांस्य पदक हासिल हुआ। चीन ताइपे महिला जूनियर में प्रथम व चीन द्वितीय स्थान पर रहा। भारतीय महिला टीमों में रोलर हॉकी की सीनियर टीम ने सिल्वर जीता। भारत के पुरुष जूनियर ने सिल्वर जीता। महिला जूनियर इनलाइन हॉकी टीम में हरियाणा से अभी, प्रितांशी, सुखनुर, कर्नाटक से प्रजना, चारवी, मनुश्री, सुप्रीथा, तेलंगाना से नंदिता शामिल हैं।