1998 Blackbuck Poaching Case
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
1998 Blackbuck Poaching Case : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने जाते हैं लेकिन इसके साथ ही अपने लीगल केस को लेकर भी काफी चर्चित रहते हैं। अब सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट ने केस की ट्रांसफर की याचिका को मंजूर कर लिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने ट्रांसफर याचिका को दी अनुमति
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘1998 में काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने एक्टर सलमान खान की ट्रांसफर याचिका को अनुमति दे दी है। एक्टर से जुड़ी याचिकाओं पर अब हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।’
फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का मामला
गौरतलब है कि सलमान खान साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। इस दौरान सलमान खान को जोधपुर के नजदीक एक गांव में दो काले हिरणों के शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
1998 blackbuck poaching case | Rajasthan High Court allows the transfer petition of actor Salman Khan. The pleas relating to the actor will now be heard in the High Court.
(File photo) pic.twitter.com/IBvaZ1JGEW
— ANI (@ANI) March 21, 2022
सलमान खान की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। अब सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’, फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के अलावा फिल्म ‘पठान’ और तेलुगू फिल्म ‘गॉडफादर’ में कैमियो करते दिखाई देंगे।
1998 Blackbuck Poaching Case
READ ALSO : Salman Khan’s Wedding को लेकर कहीं ऐसी बातें फैंस हुए हस्ते-हस्ते लोट पोट
Read Also : दी कपिल शर्मा शो पर आए शेफ्स, किए कई बातो के खुलासे Sanjeev Kapoor at The Kapil Sharma Show
Read Also : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद पहली होली Katrina-Vicky First Holi