अच्छा शिक्षक ही अच्छा मार्ग दर्शक हो सकता है: मधुबाला शास्त्री

0
419
Only a good teacher can be a good guide: Madhubala Shastri

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

सोमवार को एवी पब्लिक स्कूल नूरवाला स्थित में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने कविता के माध्यम से भाषण के माध्यम से और पोस्टर बनाकर अपने भाव और विचार प्रकट किए। मंच संचालन गीता अरोड़ा और ममता जोकि विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यापक तुषार ने भी अपने विचार बच्चों के समक्ष रखें।

बच्चों को किया प्रेरित

इस अवसर पर अध्यापिका मधुबाला शास्त्री ने अपना सभी को अपना आशीर्वाद दिया और बच्चों से कहा कि आज शिक्षक दिवस पर प्रण लें कि वे सब अच्छी बात को स्वीकार करेंगे, अपनों से बड़ों का सम्मान करेंगे और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन के बारे में बता कर बच्चों को प्रेरित किया और बच्चों से कहा जीवन सफल बनाने के लिए एक अच्छा मार्ग का होना बहुत जरूरी है और वह मार्गदर्शन एक शिक्षक के द्वारा ही किया जा सकता है। बच्चों ने अपने अध्यापकों को फूल माला पहनाकर और उनके पैर छूकर उन से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सपना, भानुप्रिया, विमला, रचना , जागृति, मंजू , कविता, रितु, शालू , सिमरन, प्रियंका,ज्योति प्रजापत, तनु शर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद रोहतक शाखा ने जैन पब्लिक स्कूल के अध्यापकों का किया सम्मान

ये भी पढ़ें : चौथे दिन की कथा में हुआ वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म का वर्णन

Connect With Us: Twitter Facebook