नई दिल्ली। मध्प्रदेश के युवा धावक ने 100 मीटर की रेस को 11 सेकंड में पूरा किया। उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। केद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मध्य प्रदेश का ‘उसेन बोल्ट’ कहे जाने वाले रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक्स अकादमी में डालने और प्रशिक्षित करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रामेश्वर को अतिशीघ्र मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित साई सेंटर पहुंचने के लिए कहा है।
रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी हैं। वह नंगे पैर दौड़ते हुए 100 मीटर दौड़ 11 सेकेंड में पूरी करने में सफल रहे थे। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी रामेश्वर को भोपाल में बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कही थी। पटवारी ने बीते दिनों रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए अधिकारियों से कहा, ‘ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी नौ सेकेंड में ही तय कर सकता है।’
खेल मंत्री ने रामेश्वर को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्हें भोपाल के साई सेंटर बुलाया गया है। रामेश्वर को साई सेंटर में ट्रेनिंग के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी।