Delhi Crime News : एलएनजेपी में 19 वर्षीय युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

0
77
Delhi Crime News : एलएनजेपी में 19 वर्षीय युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News : एलएनजेपी में 19 वर्षीय युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल का कर्मचारी है रेप का आरोपी

Delhi Crime News(आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां के एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश नारायण) अस्पताल में एक 19 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार की धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहले की दोस्ती फिर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिजनों के उपचार के लिए काफी समय से अस्पताल में आ रही है। आरोपी भी इसी अस्पताल का कर्मचारी है। इसी दौरान आरोपी ने युवती को उपचार में सहायता के बहाने उसका नंबर ले लिया और फिर धीरे-धीरे युवती से दोस्ती कर ली। आरोपी अस्पताल में टेक्निशियन है और वह शादीशुदा है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ मध्य दिल्ली में रहती है। वह डीयू के एक कॉलेज से बीएससी कर रही है।

बंद कमरे में ले गया आरोपी और कर डाला रेप

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि गत दिवस भी वह अपने परिजन को लेकर अस्पताल पहुंची। इस दौरान आरोपी उसे एक सुनसान कमरे में ले गया। वहां वारदात करने के बाद किसी को भी बताने पर बुरे अंजाम की धमकी दी। मगर अस्पताल से निकलते ही पीड़िता ने पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद आईपी इस्टेट थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात करने की बात स्वीकार की है। पुलिस उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड